Join Us On WhatsApp

चिराग के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं एल्जेपीआर के नेतागण:वीणा देवी

Vina on tezashvi

लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के टूट पर लगाए जा रहे हैं क्यास पर एलजेपी आर की वैशाली सांसद बीना देवी ने विराम लगा दिया है।बीना देवी ने कहा है हमारी पार्टी अटूट है और पार्टी के सभी नेता चट्टान की तरह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ है।बता दे कि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा एलजेपीआर में टूट की बात कही थी।तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द ही चिराग पासवान की पार्टी में टूट होने वाला है उनकी पार्टी के कई सांसद वह नेता बीजेपी के संपर्क में है ।इसके बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है हालांकि एलजेपीआर की सांसद बीना देवी से जब यह सवाल किया गया तब उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कहा की तेजस्वी यादव लोगों के बीच भ्रम फैलाकर एनडीए को किसी तरह तोड़ने की रणनीति अपना रही है हालांकि राजद अपने इन मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं हो सकेंगे।आगे विना देवी ने कहा लोजपाआर एनडीए के साथ थी है और आगे भी रहेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें अपने माता-पिता के कार्यकाल को याद करना चाहिए। झूठ और भ्रम फैलाकर लोगों को ठगने का काम न करे। इससे उनका ही नुकसान होगा एनडीए का कुछ नहीं बिगड़ेगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp