Daesh NewsDarshAd

पेरिस से वापस लौटीं विनेश फोगाट, पति सोमवीर राठी ने दिया बड़ा बयान

News Image

स्टार पहलवान विनेश फोगाट 17 अगस्त को पेरिस से भारत लौटीं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. ओलंपिक में मेडल जीत चुके पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी विनेश का स्वागत करने एयरपोर्ट आए थे. विनेश ने भारत आने के बाद उनका समर्थन करने वालों को धन्यवाद भी दिया. हालांकि, इस दौरान विनेश भावुक भी हो गईं. अब विनेश के पति ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है. हरियाणा तक से बातचीत में विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने कहा कि, "आप देख रहे हो, डेढ़-दो साल से जो चल रहा है. हमारे साथ फेडरेशन नहीं है. हमारे साथ कोई भी नहीं है. हमने सब देख लिया, कोई हमारे साथ नहीं खड़ा है. अगर खिलाड़ी के साथ कोई खड़ा ही नहीं है तो खिलाड़ी क्या ही कर पाएगा."

उन्होंने आगे कहा, "हमसे अब कुश्ती नहीं हो पाएगी. हम अंदर से टूट चुके हैं. अब किसके लिए गेम खेलेंगे? हमने बहुत सोच समझकर कुश्ती से संन्यास की घोषणा की है. हमारा सफर यहीं तक था. अब आगे नहीं हो पाएगा, बहुत मुश्किल है. हमने सोचा था कि देश के लिए मेडल लाएंगे. विनेश ने बहुत कोशिश की, लेकिन हम मेडल नहीं ला पाए. मुझे इसका बहुत दुख है. हम सभी से माफी मांगना चाहेंगे, हम देश के लिए करना चाह रहे थे, वो नहीं कर पाए." विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में लड़ी थीं. अपने पहले मैच में विनेश ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को चित किया. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज की. हालांकि, फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गईं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image