Join Us On WhatsApp

वीआईपी सुप्रीमो का बयान

VIP suprimo ka byan

 चिराग पासवान पर मुकेश सहनी ने बोला हमला कहां सोने के चम्मच के साथ पैदा हुआ है 


मुंबई गए थे हीरो बनने के लिए फ्लॉप हो गए खाली अपने आप को हनुमान कहते हैं और शेर का बच्चा कहते हैं हम उनको शेर का बच्चा नहीं मानते हैं


हम शेर का बच्चा उनको मानते हैं स्वर्गीय रामविलास पासवान को जिनका मैं इज्जत करता हूं आज भी हमारे ऑफिस में उनकी तस्वीर  आपको मिलेगी 


आज भी उन पार्लियामेंट में उनके भाषण सुनते हैं तो सीना चौड़ा हो जाता है कि कोई शेर का बच्चा पार्लियामेंट किस तरह से बोल रहा है 


आप शेर के बच्चे बोलकर खाली घूमते हैं आप पिता के रास्ते पर चलिए आपके  पिता और पार्टी को खत्म करने वाला कुर्सी हटाने वाले पीछे पीछे आप घूम रहे हैं और अपने आप को हनुमान बने हैं शेर का बच्चा रामविलास पासवान था 


अगर शेर का बच्चा आपको बनना है तो स्वर्गीय रामविलास पासवान के रास्ते पर चलिए जैसे आज हम लोग चल रहे हैं दलितों के लिए लड़ाई लड़ रहे है

 Vip पार्टी के चीफ मुकेश सहनी ने कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट पर कहा की 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना फोटो पहले लगाया और अब फोटो हटा लिया है


उन्होंने भाजपा के आरोप पर की निषाद की बात करते हैं लेकिन किसी निषाद समुदाय को उन्होंने टिकट नहीं दिया 


मुकेश शहनी ने कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं और इस तरीके से हम सीधे तौर पर चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं हमने कुशवाहा को अगर टिकट दिया था इससे भारतीय जनता पार्टी को क्यों दर्द हो रहा है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp