Vip सुप्रीमो मुकेश साहनी का बयान
छात्र की हत्या पर मुकेश साहनी ने कहा सरकार को सोचने की आवश्यकता है सरकार सिर्फ चुनाव न लड़े वह बिहार को भी देखें लॉ एंड ऑर्डर को भी देखें सरकार को इस पर काम करने की जरूरत है यह दुखद घटना है बिहार में इस तरह से क्राइम हुआ इस पर संज्ञान लेना चाहिए पुलिस प्रशासन ध्यान दें
मोहन यादव कल बिहार आए थे इस पर मुकेश साहनी ने कहा मोदी जी मान लिए हैं उनसे बिहार में कुछ नहीं हुआ इसलिए मोहन यादव को बुलाया गया बिहार में लीडर तेजस्वी यादव लालू यादव है लीडर है लोडर की कोई आवश्यकता नहीं है बिहार में लीडर है यह लोग 2020 में स्वर्गीय सुशील मोदी जी लोडर थे उसके बाद तार किशोर जी बन गए इस चुनाव के बाद कोई और बन जाएंगे यहां पर लीडर कोई नहीं है सिर्फ लोडर है भारतीय जनता पार्टी इस तरीके से काम करती है कि वोट के लिए कुछ भी करती है राज ठाकरे जो यूपी बिहार के लोगों को मारता था नफरत करता था यूपी बिहार के लोगों के साथ लेकिन चुनाव के समय महाराष्ट्र में अपने मंच पर बैठा लिया यह लोग कुछ भी ध्यान नहीं देते हैं इनको सिर्फ चुनाव जीतना है उस रणनीति से काम कर रहे हैं
1 तारीख को इंडिया गठबंधन की बैठक है और इस बैठक में मुकेश साहनी जाएंगे