Join Us On WhatsApp

विपक्ष का प्रदर्शन

Vipkshk ka prdrshn

बिहार विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा मलिक के नेताओं के द्वारा केके पाठक को लेकर एक बार फिर विधायकों के द्वारा प्रदर्शन किया गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में दिए निर्देश के बाद भी अधिकारी बात नहीं सुनता है तो यह बड़ा सवाल खड़ा होता है और सदन का यह अपमान है महबूब आलम ने कहा कि पटना सिटी में भूमाफियाओं के द्वारा अधिकारियों से मिली भगत करके स्कूल के जमीन को हड़पने की कोशिश की जा रही है हमने सदन में कर स्थगन दिया है शिक्षा के सवाल पर हम चुप बैठने वाले नहीं हैं जब सदन में नीतीश कुमार ने एक बार निर्देश दे दिया कि 10 से चार स्कूल चलेंगे उसके बाद भी उनके अधिकारी बात नहीं सुन रहा है या बहुत ही अपमान का विषय है या पूरे सदन का अपमान है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp