भारत-न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है और पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. उस मैच से पहले विराट कोहली को चिन्नास्वामी स्टेडियम में नेट गेंदबाजों को टिप्स देते देखा गया है. कोहली कुछ दिन पहले ही लंदन से मुंबई लौटे थे, जिसके बाद वो पहले मैच के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. कोहली इस साल टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी.
कीवी टीम के खिलाफ शृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली पर भरोसा जताया है. वो चाहे बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए, लेकिन गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें कोहली पर पूरा भरोसा है और उनके अंदर अब भी रनों की भूख बाकी है. रेवस्पोर्ट्ज अनुसार कोहली ने नेट्स में करीब एक घंटे तक प्रयास किया. उन्होंने तेज गेंदबाजी के अलावा बाएं हाथ के स्पिन बॉलर और ऑफ-स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भी अभ्यास किया.
न्यूजीलैंड के स्क्वाड में माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर और एजाज पटेल भी हैं, जिनकी फिरकी लेती गेंद भारतीय पिचों पर काफी कारगर रह सकती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला गया है, जो करीब 12 साल पहले हुआ था. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 6 पारियों में उन्होंने 43.40 के औसत से 217 रन बनाए हैं. इस मैदान पर कोहली ने अपना पहला मैच 2012 में खेला था, जिसकी पहली और दूसरी पारी में उन्होंने क्रमशः 103 रन और 51 रन की पारी खेली थी. मगर उसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली चार पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर महज 23 रन रहा है.