Daesh NewsDarshAd

शिखर धवन के संन्यास पर विराट कोहली ने किया इमोशनल पोस्ट ...

News Image

क्रिकेट के 'गब्बर' यानी शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से रिटायरमेंट ले लिया है. शिखर धवन क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से अलविदा कह चुके है. उनके  रिटायरमेंट  के फैसले से न सिर्फ उनके फैंस उदास है बल्कि उनके साथ इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स भी उदास हो चुके हैं. बता दे की उनके रिटायरमेंट की खबर पर उनके पक्के दोस्त 'चीकू' यानी विराट कोहली का रिएक्शन सामने आया है.

विराट ने एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है की " शिखर, आपके निडर पदार्पण से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत जीवित रहेगी. यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. गब्बर! मैदान के बाहर आपको अगली पारी के लिए शुभकामनाएं."

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image