हिंदू परिषद स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर पिठौरिया के दुर्गा मंदिर में षष्टिपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रांत मंत्री श्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हिंदू समाज के संगठन, हिंदू धर्म एवं मानबिंदुओं की रक्षा एवं संवर्धन के लिए साधु संतों की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी ।
स्थापना के बाद विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता, गोरक्षा, मठ मंदिरों की सुरक्षा, कई प्रकार के सेवा कार्य तथा सामाजिक संस्कार के कार्य किये गये । समाज के साथ मिलकर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद ने अग्रणी भूमिका निभाई। इस आंदोलन के फलस्वरूप आज नवनिर्मित राम मंदिर में श्रीरामलला विराजमान है।