*बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।*
बड़ी बात ये है की अभी नीति आयोग और यूएनडीपी की सम्मिलित रिपोर्ट आई है।
पिछले दशकों में गरीबी कम करने या लोगो को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने को लेकर नीति आयोग और यूएनडीपी की एक संयुक्त रिपोर्ट आई है।
बिहार के लोगो को बताते प्रसन्नता हो रही है की बिहार प्रदेश सफल रहा है गरीबी को हटाने में
2005 से ही हमारे सीएम।का सासंकाल रहा है।
हमारे लिए गर्व की बात है की इसकी पहचान न केवल देश ले रहा बल्कि अंतराष्ट्रीय तक यह बात हो रही।
आने वाले समय में नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार का भविष्य चमकदार रहेगा
हमारे नेतृत्व की खासियत सुसासन रही है और न्याय के साथ विकाश रहा है।
आने वाले समय में भी सीएम नीतीश के नेतृत्व को मजबूत रखेंगे।
*बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी बोले*
*सीट शेयरिंग पर बोले विजय चौधरी*
नाराज कौन है ये आप लोग से ही पता चलता है
हमारी पार्टी में न कोई नाराज है न किसी तकलीफ में है
चीजें जल्दी तय हो ये अच्छी बात होती है सीट शेयरिंग जल्दी होता तो अच्छा होता।
सबलोग लगे हैं,हमारे गठबंधन में कोई नाराज नहीं है।
हमारे गठबंधन का स्वरूप अलग है,आरजेडी के साथ कांग्रेस और वामपथी के साथ समझौता था वो पहले से साथ है।
उन लोग का हो गया होगा।
हमारी पार्टी अभी करपुरी जी की कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं।
*भाई वीरेंद्र के बयान पर विजय चौधरी बोले*
हमारा गठबंधन सब के साथ है
लालू जी की पार्टी के साथ हमारा गठबंधन हुआ है
संयोजक को लेकर बोले,की हमारी बात आप गंभीरता से नहीं लेते
हमलोग शुरू से कह रहे हमें कोई पद नहीं चाहिए
जेडीयू किसी पद की आकांक्षी नही है,
*राम मंदिर पर बोले मंत्री*
हमे सूचना नहीं है की आमंत्रण आया है की नही,मुझे नहीं आया है
मंदिर बना है वहां किसी को जाने से रोका है क्या
राम मंदिर अभी ही जाना जरूरी थोड़ी है क्या
राम मंदिर मेरे आवास पर भी है आप आइए आपलो राम जी से मिलवा देंगे
*नीतीश जी की भूमिका इंडिया गठबंधन में क्या है वो पूरे देश के लोग जानते हैं*
उन्ही के द्वारा इसकी शुरुआत हुई है।
इतने के बाद उनकी भूमिका क्या जानना
हर आदमी इनकी भूमिका जनता है
17सीटों पर कहा की ये प्रेस के साथ नही शेयर किया जा सकता