वित्त रहित शिक्षक काफी संख्या मे पटना एयरपोर्ट पहुँचे और बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार का स्वागत किया,वित्तरहित शिक्षक और नियोजित शिक्षकों को लेकर आज बिहार विधान परिषद में मीटिंग शुरू होने जा रही है इस मीटिंग में शिक्षा विभाग के सभी बड़े अधिकारी और बिहार विधान परिषद के सभापति भी मौजूद रहेंगे।
जीवन कुमार से वित्त रहित शिक्षकों ने गुहार लगाई कि हमारी जिंदगी अब बचा लीजिए और सरकार आज जो मीटिंग कर रही है उसे मीटिंग में हमारे लिए वेतनमान की घोषणा कराईये.
भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार ने कहा कि मैं कह दिया है पहले ही कि जब तक शिक्षकों की पूरी समस्याओं का समाधान नहीं होगा मैं वेतन नहीं लूंगा
और मैं वेतन नहीं लिया है और आगे भी नहीं लूंगा।इनकी मांगे जायज है और हमने पहले से हि समर्थन दे दिया है।