NEET मामले में विपक्ष के द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे पर सांसद विवेक ठाकुर ने कहा तेजस्वी यादव के द्वारा जांच पर सवाल खड़े करने पर विवेक ठाकुर ने कहा उनका सवाल खड़ा करना तो जायज भी है क्योंकि पूरा जांच अनुसंधान उन्हीं के घर की ओर जा रहा है तो स्वाभाविक है की घबराहट उनको हो रही है तो डाइवर्ट करने का प्रयास वह कर रहा है सारे उन्हीं के सहयोगियों का संलिप्त आ रहा है उनके घर से तार जुड़े हुए यह अनुसंधान के बाद पता चलेगा निश्चित रूप से जो परिचय है राजद का गलत मन आरजेडी यही तो निकाल कर सामने आ रहा फेसबुक के यात्रा पर विवेक ठाकुर ने कहा कि उनका काम है शिक्षा और बेरोजगारी करके वह क्या करें क्वेश्चन आउट करते रहेंगे और शिक्षा की बात करेंगे शुरुआत करें कम से कम स्कूली शिक्षा को वह पूर्ण करें एनडीए के अधिकारी को हटाने पर विवेक ठाकुर ने कहा केंद्र व्यवस्था प्रणाली पर काम करिए जो देश भर में कानून आ गया केंद्र ने भी पारित किया और राज्य में भी पारित किया लेकिन व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए यह बार-बार विभाग क्या हो रहा है इसको ठीक करने के लिए जो कमेटी है