Join Us On WhatsApp

Vote Adhikar Yatra : RJD के MLC-MLA के बॉडीगार्ड आपस में भिड़े, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में लगे नारे, जानें पूरा मामला

नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद में राजद के ही एक राज्यसभा सांसद और विधायक के अंगरक्षकों में भिड़ंत हो गई।

Vote Adhikar Yatra : RJD ke MLC-MLA ke bodyguard aapas mein
MLC-MLA के बॉडीगार्ड आपस में भिड़े- फोटो : Darsh News

Aurangabad : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद में राजद के ही एक राज्यसभा सांसद और विधायक के अंगरक्षकों में भिड़ंत हो गई। दरअसल यह घटना सोमवार को औरंगाबाद के विश्व प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में राहुल गांधी द्वारा पूजा अर्चना के बाद निकले कारकेड में घटी। कारकेड में ओवरटेक करने को ले भिड़े राज्यसभा सांसद व विधायक के बॉडीगार्डस-काफिले में राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और औरंगाबाद के नबीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह के अंगरक्षक एक-दूसरे के वाहन को ओवरटेक करने में आपस में भिड़ गए। बात बहस-मुबाहसे तक ही सीमित नही रही बल्कि राज्यसभा सांसद के बॉडीगार्डस ने विधायक के अंगरक्षकों को पीट दिया। मामले में राज्यसभा सांसद के बॉडीगार्डस भारी पड़े। उन्होने विधायक के अंगरक्षकों पर इतनी फुर्ती से वार किया कि उन्हे खुद का बचाव करने का मौका तक नही मिला और वें बुरी तरह पीट गए।     

राज्यसभा सांसद व विधायक ने मामला संभाला नही तो मौका बन जाता जंग का मैंदान-इस दौरान राज्यसभा सांसद और विधायक ने पहल कर मामला संभाला नही तो मामला बढ़ने पर काफिला ही जंग का मैदान बन जाता क्योकि विधायक के अंगरक्षक गण राज्यसभा सांसद के अंगरक्षकों पर पलटवार करने पर आमादा थे।      


देव सूर्य मंदिर से राहुल के बाहर निकलते ही राजद का झंडा लिए लोगों ने लगाए निर्दलीय प्रत्याशी शक्ति मिश्रा के समर्थन में नारे-वही देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर जैसे ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मंदिर से बाहर निकले, वैसे ही राजद का झंडा लिए समर्थको का समूह देव के ही रहने वाले औरंगाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे शक्ति मिश्रा के समर्थन में नारे लगाने लगे। मौका शक्ति मिश्रा जिंदाबाद के नारो से गुंज उठा। कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी से शक्ति मिश्रा के राजद में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Vote-Adhikar-Yatra-Dusre-din-ki-yatra-mein-hui-ahum-andekhi-Rahul-ne-satbahini-mandir-mein-nahi-ki-pooja-kisaano-ko-kiya-nirash-322710

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp