Join Us On WhatsApp

बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा...

बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा...

Voting concluded peacefully in Bihar
बिहार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के अलावा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। राज्य के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 60.25 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान को लेकर बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंजियाल बताया कि राज्य में कुल 45341 बूथ हैं जिसमें अभी भी कुछ जगहों पर वोटिंग चल रहा है। प्रथम चरण में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 3.75 करोड़ था। इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी अच्छी रही है, इसमें 85 वर्ष से अधिक के दो लाख से अधिक मतदाता थे। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 47 हजार 263 बैलेट यूनिट, 45341 कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट का उपयोग किया गया था। मतदान में कुल 121 आब्जर्वर तैनात थे। कुल 320 मॉडल मतदान केंद्र थे। सभी मतदान केन्द्रों से live वेबकास्टिंग किया गया था। हमलोगों को जितनी भी शिकायतें मिली थी सभी का ससमय निष्पादन कर दिया गया था। बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 56, फतुहा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 165 और 166 तथा सूर्यगढ़ा के मतदान केंद्र संख्या 1, 2 और 5 पर मतदान बहिष्कार की सूचना मिली है। आज हमलोगों ने एक करोड़ 96 लाख रूपये के सामानों की जब्ती की गई जिसमें करीब 16 लाख रूपये नकद, एक करोड़ 31 लाख के शाब, 18 लाख रूपये के ड्रग्स, और अन्य धातु 28 लाख रूपये के जब्त किया है। आज किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें    -    बाढ़ में बूथ पर अचानक उग्र हो गए ग्रामीण, पुलिस पर लगाया ये आरोप और फिर...

इस दौरान पुलिस एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि आज दो तीन घटनाएँ प्रकाश में आई है। जिसमें लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के खोरियारी में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के ऊपर हमला किया गया। घटना के तुरंत बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और डिप्टी सीएम को वहां से निकाला। इसके बाद सारण के दाउदनगर में विधायक सत्येंद्र यादव पर पत्थर मार कर शीशा तोडा गया। दोनों घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी घटनाएं बूथ कैंपस के बाहर की हैं। बिहार में पहले इतनी शांति से मतदान नहीं होते थे लेकिन इस बार शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है। आचार संहिता लागू होने के साथ ही व्यापक रूप से सुरक्षा बलों की तैनाती की गई और हमने एक रिकॉर्ड बनाया है।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि पहले फायरिंग और बमबाजी होती थी लेकिन इस बार हमारे पास केन्द्रीय बल आई और हमने लगातार छापेमारी करते हुए बदमाश टाइप के लोगों को शांत कर दिया। कहीं से किसी वर्ग विशेष को बूथ पर जाने से रोके जाने की सूचना नहीं मिली है। यही फ़ोर्स अब दुसरे चरण के जिलों में जायेंगे और असामाजिक तत्वों से हमलोग सख्ती से निपटेंगे।

यह भी पढ़ें    -    सत्ता में नहीं है तब भी दिखा रही अपनी कल्चर..., विपक्ष पर जम कर बरसे चिराग, विजय सिन्हा पर हमला को लेकर भी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp