DESK-लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार के आठ लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पांचवें चरण में सारण में हुई हिंसा क्यों देखते हुए इस बार संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता भारती जा रही है.मतदान के लिए कई बूथ पर लंबी कतारे वोटरों की दिख रही है.
छठे चरण में बिहार में गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सिवान, वाल्मीकि नगर और महाराजगंज में मतदान हो रहा है. इस चरण में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,लवली आनंद, अवध बिहारी चौधरी, रितु जायसवाल, मुन्ना शुक्ला, बीणा देवी, आलोक सुमन, सुनील कुशवाहा, दीपक यादव, मदन मोहन तिवारी, राजेश कुशवाहा, चंचल पासवान, आकाश कुमार सिंह समेत अन्य प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.