Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग.. मतदाताओं में उत्साह...

Voting for 90 assembly seats in Haryana.. enthusiasm among v

Desk-हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है कई बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारे दिख रही है. वर्तमान  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा,क विनेश फोगाट और दुष्यंत चौटाला सहित कुल 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM के जरिये हो रहा है.8 अक्टूबर को वोटो की गिनती होगी.


PM नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम बड़े नेताओं ने  आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है.

 सत्तारूढ़ BJP लगातार तीसरी बार जीत का दावा कर रही हैं, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी को लेकर ताल ठोक रही है.मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, 'मैं हरियाणा की जनता से अनुरोध करूंगा कि मतदान जरूर करें। हरियाणा का मूड साफ दिख रहा है कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है। 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में जबरदस्त काम किया है। कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है, हरियाणा ने मन बना लिया है कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।'


वहीं हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'मैं हर नागरिक से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इस सबसे बड़े पर्व में हर किसी का वोट महत्वपूर्ण है। आपके वोट की शक्ति देश को मजबूत बनाएगी।

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'हमारी पार्टी फैसला करती है, यह हमारी परंपरा है। आज हरियाणा की किस्मत बदलेगी। आज एकतरफा मुकाबला है और लोग यह दिखा भी रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और हम नीति और नेतृत्व पर मजबूत हैं। हम राज्य की सभी 90 सीटें जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।'


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp