Desk- पूर्णिया के रुपौली समेत देशभर के 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई मतदान केंद्रो पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. रुपौली विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो यहां जदयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने वाली बीमा भारती ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से यह सीट खाली हुई थी बाद में बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई थी लेकिन उसे बुरी तरह हार मिली और वह तीसरे स्थान पर रही थी यहां से निर्दलीय पप्पू यादव जीते थे. यहां यूपी चुनाव में राजद की बीमा भारती और जदयू की कलाधर मंडल के साथ कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है. हैरत की बात है कि लोकसभा चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव ने भी बीमा भारती को समर्थन देने की बात कही है इसलिए यहां का मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
बिहार के रुपौली के साथ ही देश भर में जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है उसमें मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। इन सभी सीटों पर 13 जुलाई को वोटो की काउंटिंग होगी.