पटना: राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदान शुरू होने के साथ ही मतदाता बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कई दिग्गजों का भाग्य होगा EVM में कैद
मतदान के पहले चरण में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गजों का भाग्य आज EVM में कैद हो जायेगा।
राबड़ी ने दिया तेज प्रताप को आशीर्वाद
लालू यादव का पूरा परिवार एकसाथ वोट करने पहुंचा लेकिन इस दौरान तेज प्रताप यादव मौजूद नहीं थे। वोट करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी ठाकुर ने अपील की कि राज्य के सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी और तेज प्रताप को लेकर कहा कि मैं दोनों को आशीर्वाद देती हूं। लालू की दोनों बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि संख्या भले कुछ भी हो लेकिन सरकार हमारी बनने जा रही है।