पटना: गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। मतदान के स्क्रुटनी के बाद यह भी साफ हो गया कि सभी मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष मतदान हुआ है। इसके साथ ही मतदान के अगले दिन वोट प्रतिशत भी बदल गया है। इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान हुआ है और लोगों ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। कहा जा रहा है कि आजादी के बाद पहली बार बिहार में इतनी संख्या में मतदान हुआ है।
बदल गया मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान का प्रतिशत बदल गया है। मतदान के दिन शाम में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया था कि पहले चरण में 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि कुछ जगहों पर देर तक मतदान हुआ है इसलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। अब अंतिम मतदान प्रतिशत सामने आ गया है। इस नए आंकड़े के साथ पूरे बिहार में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।
कितना हुआ मतदान प्रतिशत
बिहार में अब मतदान का प्रतिशत बढ़ कर 65.08 प्रतिशत हो गया है। बेगूसराय में 69.87 प्रतिशत, भोजपुर में 59.90 प्रतिशत, बक्सर में 61.97 प्रतिशत, दरभंगा में 63.66 प्रतिशत, गोपालगंज 66.64 प्रतिशत, खगड़िया में 67.90 प्रतिशत, लखीसराय में 64.98 प्रतिशत, मधेपुरा में 69.59 प्रतिशत, मुंगेर में 62.74 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 71.81 प्रतिशत, नालंदा में 59.81 प्रतिशत, पटना में 59.02 प्रतिशत, सहरसा में 69.38 प्रतिशत, समस्तीपुर में 71.74 प्रतिशत, सारण में 63.86 प्रतिशत, शेखपुरा में 61.99 प्रतिशत, सीवान में 60.61 प्रतिशत और वैशाली में 68.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।