Join Us On WhatsApp

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में टूट गया वोटिंग का सारा रिकॉर्ड, शाम 5 बजे तक...

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में टूट गया वोटिंग का सारा रिकॉर्ड, शाम 5 बजे तक...

Voting records were broken in the second phase of the assemb
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में टूट गया वोटिंग का सारा रिकॉर्ड, शाम 5 बजे तक...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। महिला और पुरुषों की संख्या लगातार बूथ पर बढ़ते ही जा रही है। 

यह भी पढ़ें       -      दिल्ली ब्लास्ट मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, जांच एजेंसियों के साथ बैठक के बाद अमित शाह ने...

दूसरे चरण के मतदान में दोपहर पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान किशनगंज जिले में 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे कम रोहतास में 60.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही अररिया में 67.79 प्रतिशत, अरवल में 63.06 प्रतिशत, औरंगाबाद में 64.48 प्रतिशत, बांका में 68.91 प्रतिशत, भागलपुर में 66.03 प्रतिशत, गया में 67.50 प्रतिशत, जहानाबाद में 64.36 प्रतिशत, जमुई में 67.81 प्रतिशत, कैमूर में 67.22 प्रतिशत, कटिहार में 75.23 प्रतिशत, नवादा में 57.11 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 69.02 प्रतिशत, पूर्णिया में 73.79 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 69.31 प्रतिशत, मधुबनी में 61.79 प्रतिशत, शिवहर में 67.31 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 65.29 प्रतिशत और सुपौल में 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बता दें कि पहले चरण के मतदान के दौरान दोपहर 5 बजे तक 60.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें सबसे अधिक बेगूसराय में 67.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें कि पहले चरण के मतदान में बिहार में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें       -      दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में जोश हाई, 111 वर्ष की बुजुर्ग महिला पहुंची मतदान केंद्र...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp