Daesh NewsDarshAd

वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान का बड़ा बयान

News Image

 jdu नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा वक्फ बोर्ड के उपर आये फैसले का समर्थन करने और यह कहने की कहीं से भी मुसलमान का हक नहीं मारा जा रहा है कांग्रेस नेता शकील अहमद खा ने कहा इंडिया गठबंधन ने अपना स्टैंड ले लिया है स्टैंड न्याय उचित है यह जो दान की जमीन है दान की प्रॉपर्टी है इसलिए समाज के काम में लगाया जा सकता है बिहार में वक्फ की प्रॉपर्टी पर सरकारी स्कूल भी चल रहे हैं तो लोगों की सुविधा के लिए स्कूल में कॉलेज में जगह-जगह दान दिया इसका ऑलरेडी संविधान में इसकी जगह दे दी गई है इसको माइनॉरिटी के लोग इसका जो देखने का काम करते हैं उनकी पोजिशनिंग संविधान के अंदर आर्टिकल के द्वारा दिया है यह सब बात हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी जो बरका झूठा पार्टी ने एक बिल लाया है  बहुत सारे मठ है दान के हजारों एकड़ संचालन वहां के संचालन करने करते हैं कमेटी बना कर दिया भारतीय जनता पार्टी को चारों तरफ निगाह देने की जरूरत है ।

 जनता दल यु बरका झूठा पार्टी के साथ अंडा गठबंधन में है ललन जी क्या बोलेंगे मंत्रालय भी उनको संभालना और उनकी जो आदत और जो चाल है गिरगिट वाली वह रहेगी ही कैसे बदल सकती है जहां से राजनीति की शुरुआत होती है विचार शून्यता से जिस आदमी की शुरुआत होती है अभी कुछ दिन पहले मैं उनका पिछला भाषण सुन रहा था भाजपा के खिलाफ काफी कुछ बोल रहे थे यही वह व्यक्ति है जो कुछ लोग एक्टर होते हैं बड़े एक्टर होते हैं यह बड़े एक्टिंग कर रहे हैं।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image