Daesh NewsDarshAd

वक्फ बोर्ड ने पटना के गोविंदपुर गांव पर किया दावा, गुस्से में ग्रामीण..

News Image

Desk-वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर पूरे देश की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच बिहार की पटना जिले के फतुहा के  गोविंदपुर गांव के लोगों को सुन्नी वक्फ बोर्ड ने नोटिस थमा दिया है. इस नोटिस में गांव की जमीन को गांव अपना बताते हुए ग्रामीणों को खाली करने को कहा  है। वक्फ बोर्ड के नोटिस से बाद गांव वाले आक्रोशित हैं.गांव वालों ने वक्फ बोर्ड के दावे को गलत बताया है और कहा है कि उनके पास जमीन के सभी कागजात हैं। इसकी शिकायत DM से की है. जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताते चलें कि गांव में लगभग 95 फीसदी हिंदू आबादी रहती है। यहां वह कई पीढ़ियों से रह रहे है और जमीन के कागजात भी उनके नाम हैं। गांव वालों को जो नोटिस मिला है, उसमें उनकी जमीन को कब्रिस्तान की जमीन बताया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिन लोगों को नोटिस मिला है उनके घर के पीछे एक मजार है, पर वे लोग दादा-परदादा के जमाने से इस जमीन के मालिक हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड से इस जमीन के अधिकार वाले पेपर दिखाने को कहा है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image