Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में वार्ड सदस्य के पति को जान से मारने की धमकी, छानबीन में जुटी पुलिस..

Ward member's husband gets death threat in Patna, police sta

Danapur- खबर पटना से सटे मनेर थाना के जीवराखन टोला गोरैया स्थाना से है, जहां के वार्ड सदस्य पति राजकुमार उर्फ गोरख राय को फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल है.

   घटना के बारे मे गोरख राय ने  बताया की मेरे  मोबाइल  पर  8969116400 नंबर से कॉल आया जिसे रिसीव करते ही मुझे काफी गंदी गंदी गाली देने लगा और बोला कि तुमको गोली मार कर हत्या कर देगें जिसके कारण मैं काफी डर गया। पुनः उसी मोबाइल नं० से मेरे मो० नं० पर फोन आया परन्तु मैं  डर से रिसीव नहीं किया। मुझे पूरा एवं संदेह हो गया है कि मो० नं0 8969116400 का धारक मेरा हत्या कर सकता है जिसके बाद हम मनेर थाना पहुँच लिखित शिकायत दर्ज करवाया है अपर थाना प्रभारी मनेर ने बताया की लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp