पटना: राजधानी पटना के लोगों को जल्द ही अब वाटर मेट्रो में यात्रा करने की सुविधा मिलने जा रही है। हाल ही में वाटर मेट्रो का सफल ट्रायल भी किया गया। ट्रायल राजधानी के गायघाट से NIT घाट तक किया गया। इस परीक्षण में कोलकाता से लाये गए इलेक्ट्रिक जहाज एमवी गोमधर कुंवर का प्रयोग किया गया। ट्रायल के दौरान IWAI और पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ और नोडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल सफल रहने के बाद दीघा से कंगन घाट तक नियमित वाटर मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा के तहत ईएसआई जहाज में लगभग 50 यात्री को बैठाया जा सकेगा और 25 यात्री तक खड़े हो कर यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि राज्य सरकार और IWAI के बीच हाल ही में हुए समझौता के बाद अब तैयारी तेज कर दी गई है। वाटर मेट्रो शुरू होने से सिर्फ यात्री को ही सुविधा नहीं मिलेगी बल्कि देशी विदेशी पर्यटक भी गंगा नदी में सफर का anand ले सकेंगे। इसके लिए फ्लोटिंग जेटी तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें - डॉ पिंटू मिश्रा को मिला सर्वहित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025, राष्ट्रीय गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही किराया तय कर सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही एक इलेक्ट्रिक जहाज कोलकाता से मंगाया जायेगा जिसके बाद यात्री की संख्या के हिसाब से संचालन की जाएगी। इस परियोजना से न सिर्फ यात्रियों के लिए आवागमन में सुविधा होगी बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल होगा। गंगा नदी में इलेक्ट्रिक जहाज चलने से प्रदुषण में कमी आएगी जबकि शहर में पर्यटन के अवसर भी बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें - अब बिहार के स्टेशन एयरपोर्ट जैसे, रेलवे का नया दौर शुरू, राज्य के बजट, नई रेल लाइन और आधुनिक स्टेशनों ने बदली छवि