Daesh NewsDarshAd

पहली ही बारिश में मोतिहारी नगर निगम की खुली पोल..

News Image

Motihari- मानसून की शुरुआत में ही मोतिहारी नगर निगम के दावों की पोल खुल रही है। मोतिहारी नगर के  सभी प्रमुख मुहल्ले में पहली ही बारिश में जल जमाव देखने को मिल रहा है। कई मुहल्ले में तो जाम पड़े नाले ही जल जमाव का कारण बन रहे हैं। 

मोतिहारी नगर निगम ने समयपूर्व नालों की सफाई पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा किया लेकिन इस दावे के शिकार खुद उपमेयर ही हो गये हैं. वार्ड नंबर 34 बलुआ टाल मुहल्ला में उपमेयर डॉ. लाल बाबू प्रसाद का निवास स्थान है. उनके घर के सामने का नाला ही जल जमाव का कारण बन गया है। कई घरों में नाली से निकला पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान है। गन्दी बदबूदार नाली के पानी को पार करना लोगों की मजबूरी हो गई है।

 हल्की बारिश से मोतिहारी नगर निगम वार्ड 34 मे नाले की पानी निकल कर घरों मे और रास्ते पर आ रही है ।घर मे घुसे पानी को बच्चे निकाल रहे है। वही जलजमाव का दंश झेल रहे मोहल्ले वासी ने कहा कि नगर निगम चुनाव के समय बड़े बड़े वादे किए गये थे लेकिन आज मालूम हुआ कि वह चुनाव जीतने की लिए वादा किया गया था।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image