पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बचे हैं, और सभी पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश में जुटी हुई है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मैदान में कूद चुके हैं और लगातार अपना चुनावी अभियान चला रहे हैं। जनशक्ति जनता दल के बैनर तले वे खुद महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं तो कई अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं। तेज प्रताप यादव लगातार अपनी चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे हैं, और महुआ विधानसभा सीट से अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं।
तेज प्रताप यादव लगातार मीडिया में राजद और तेजस्वी यादव को लेकर बयान देने से बचते नजर आते हैं। इस बीच मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव के द्वारा विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने की बात सुनते ही भड़क उठे और कहा कि अखिलेश यादव जो भी हैं अपनी जगह पर हैं हम खुद में ब्रांड हैं। मुझे किसी की जरूरत नहीं है, जनता हमारे लिए भगवान है और हम जनता के लिए लगातार काम करते रहेंगे। वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सीएम फेस बनाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जब हम राजद में थे उस वक्त भी उन्हें आशीर्वाद देते थे और आज भी आशीर्वाद देते हैं। रही बात मुख्यमंत्री बनने की तो वह तो जनता के हाथ में है कि किसे मुख्यमंत्री बनाएगी और किसे नहीं बनाएगी। चुनाव चल रहा है, कुछ ही दिनों में सब साफ हो जायेगा।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी CM फेस तो बन गये क्या बन पाएंगे मुख्यमंत्री? तेज प्रताप और प्रशांत किशोर देंगी कितनी चुनौती, पढ़ें...
बता दें कि तेज प्रताप यादव महुआ सीट से पहले विधायक बने थे लेकिन 2020 विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने हसनपुर सीट से खड़ा किया और उन्होंने जीत दर्ज की। इधर महुआ सीट से राजद ने डॉ मुकेश रौशन को मैदान में उतारा और वे भी विधायक बने। इस बार भी राजद विधायक मुकेश रौशन, तेज प्रताप यादव और लोजपा(रा) के प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
यह भी पढ़ें - छठ के दौरान आसमान से बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट...