Join Us On WhatsApp

विभाग की संख्या के अनुसार हमने अपने पुराने कार्यकर्ता को दिया सम्मान, खुद मंत्री बनने के सवाल पर चिराग के जीजा ने कहा...

विभाग की संख्या के अनुसार हमने अपने पुराने कार्यकर्ता को दिया सम्मान, खुद मंत्री बनने के सवाल पर चिराग के जीजा ने कहा...

We honored our old workers according to the number of the de
विभाग की संख्या के अनुसार हमने अपने पुराने कार्यकर्ता को दिया सम्मान, खुद मंत्री बनने के सवाल पर चिर- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत और बेहतर स्ट्राइक रेट के बाद माना जा रहा था कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) से तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा लेकिन शपथ ग्रहण में दो विधायक को ही जगह दी गई। इस मामले में बात करते हुए लोजपा(रा) के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने कहा कि किसी का कोई नाम काटा नहीं गया है बल्कि विभागों की कमी की वजह से जैसा संभव था वैसा समायोजन किया गया और हमारे पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया गया है।

यह भी पढ़ें     -     नीतीश कुमार दीर्घायु हों, सरकार गठन के बाद RJD ने BJP पर किया जबरदस्त हमला, कहा...

अरुण भारती ने अपने नाम की चर्चा पर कहा कि NDA की प्रचंड जीत के बाद आज सरकार में हमारी भागीदारी है और इसके लिए हम सब गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं। हम पद की नहीं बल्कि बिहार के विकास के लिए लालायित हैं और यह सम्मान हमने अपनी पार्टी के उन पुराने कार्यकर्ताओं को दिया है जो शुरू से हमारे साथ काम कर रहे हैं। किसी का नाम काटा नहीं गया है बल्कि विभागों के अनुसार नाम चयनित किये गए हैं। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोजपा(रा) के विधायक दल के नेता राजू तिवारी का नाम मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि जिन दो लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है उनके नाम का प्रस्ताव राजू तिवारी ने ही रखा था। वे पार्टी और सरकार के साथ मिल कर बिहार के विकास में भरोसा रखते हैं और इसमें कहीं कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।

यह भी पढ़ें     -     नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp