Join Us On WhatsApp

बिहार में अगले 5 दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान, कुछ ऐसा रहने वाला है तापमान

Weather forecast for next 5 days in Bihar, temperature is go

बिहार में पिछले दिनों ही कनकनी वाली ठंड से लोगों को बड़ी राहत मिली. लेकिन, इसके बाद से लगातार मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. पिछले दिनों बारिश भी हुई जिसके कारण तापमान एक बार फिर से गिर गया. लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा. देखा जाए तो लगातार मौसम में उतार-चढाव देखा जा रहा है. बता दें कि, 15 फरवरी से राजधानी पटना सहित कई जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है. धूप भी देखने को मिला है. वहीं, बात करें आज की तो शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है. साथ ही साथ तापमान में हल्की वृद्धि का पूर्वानुमान भी है.

अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान 

वहीं, मौसम विभाग की माने तो, आज राज्य के उत्तर पूर्व भाग के पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, सहरसा और मधेपुरा में सुबह के समय कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. वहीं दक्षिण बिहार के भी कुछ जिलों में हल्का कुहासा छाया रहेगा. हालांकि, अगले पांच दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं. दक्षिण बिहार में अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन 21 फरवरी से राज्य के उत्तरी भागों में हल्की वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. पिछले दो दिनों के दौरान बिहार के अनेक भागों में वर्षा हुई इसके बावजूद 15 फरवरी तक बिहार में शीतकालीन वर्षा में सामान्य से 28% की कमी देखी गई है. 

पिछले दिनों कैसा रहा जिलों का तापमान

हालांकि, मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और गया जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. बीते 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे अधिक गया जिले के बाराचट्टी में 30.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. औरंगाबाद में 14.2, गया के शेरघाटी में 12.8, औरंगाबाद के मदनपुर में 11.8, नालंदा के हरनौत में 11.2, सीवान में 10.6, भागलपुर में 9.8, गया के फतेहपुर में 9.8, औरंगाबाद के नबीनगर में 9.5, बोधगया में 9.4, रोहतास के डेहरी में 9.4 और नवादा में 9.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp