अप्रैल महीने में मई-जून वाले गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है. तपती धूप ने लोगों का घर से निकलना मुहाल कर दिया है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक अब सूबे में मौसम बिगड़ने वाला है. तपती धूप के बाद अब लोगों को आंधी-पानी और वज्रपात का सामना करना पड़ेगा. वहीं, इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि, मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, राजधानी पटना समेत कुछ जगहों पर 11 से 14 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी हो सकती है. जिसका असर राज्य के तापमान पर भी बखूबी देखने के लिए मिलेगा. अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा
मौसम विभाग ने जताई संभावना
मौसम विभाग की माने तो, एक तरफ सात जिलों में तेज और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जिलों में तापमान में भी बढ़ोतरी है. इन जिलों के लिए हीट वेव की आशंका जताई गई है. इसके अलावे 11 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, भभुआ, रोहतास, नवादा , जमुई और बांका जिले में तेज हवा के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं तो वहीं इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की भी संभावना है. साथ ही साथ इन जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकेगी और हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के लिए ग्रीन अलर्ट और तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कुछ जिलों में हीट वेव का भी अलर्ट
वहीं, इसके अलावा बात कर लें अन्य जिलों की तो, वहां मौसम शुष्क बना रहेगा और दिन के समय आंशिक बादल दिख सकते हैं. वहीं, एक तरफ बारिश तो दूसरी ओर कुछ जिलों में मौसम विभाग ने हीट वेव की भी संभावना जताई. अलर्ट जारी करते हुए बताया गया कि, बिहार का अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री के बीच रहने के आसार है. मौसम विभाग की माने तो, अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 13 और 14 अप्रैल को पटना के अलावा सिवान, सारण, अरवल, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगे और बांका जिले में हीट वेव जैसी स्थिति बने रहने के आसार हैं.