Patna : बिहार में बारिश ने कई शहरों को पानी-पानी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ इन जिलों में ठनका और तेज आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार औरंगाबाद, गया जी, नवादा, बांका, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय में एक दो स्थानों पर अगले दो-तीन घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। दरअसल, मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम में मानसून लगातार सक्रिय बना है।
आपको बता दें कि, मौसम विभाग का कहना है कि, 7 अगस्त तक बिहार में मौसम लगातार सक्रिय रहेगा। इसको लेकर बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसको लेकर 7 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान जहां, कई नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका भी है। वहीं तेज हवा और बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान हो सकता है। इसलिए मौसम विभाग ने राज्य में लोगों का सतर्क रहने के लिए अपील किया है।