बिहार से अब ठंड ने करीब-करीब विदाई ले ली है. सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास जरुर होता है लेकिन दोपहर के वक्त धूप निकल जाने के कारण लोगों को गर्मी का एहसास भी हो रहा है. लेकिन, इस बीच एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने की खबर आ गई है. साथ ही मौसम विभाग ने जरुरी तारीख भी बता दी है. दरअसल, महीना बदलते ही मौसम भी बदलने वाला है. यानि कि मार्च का महीना आते ही मौसम में परिवर्तन होने वाला है. साथ ही 2 से 4 मार्च के बीच बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो 29 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है.
1 मार्च से ही दिखेगा प्रभाव
जिसका प्रभाव 1 मार्च से बिहार के पश्चिमी हिस्से में बादल के तौर पर दिखाना शुरू हो जाएगा. वहीं, 2 से 4 मार्च के बीच राजधानी सहित पूरे बिहार में इसका फैलाव होगा. इस कारण ज्यादातर शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं मंगलवार को कैमूर, बक्सर, रोहतास और भोजपुर के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी पूर्वानुमान जताया है कि, मंगलवार की शाम से आसमान साफ होने के आसार हैं. इस कारण धूप में तेजी आएगी. इस कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
कैसा था सोमवार का दिन
इधर, शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव होने के कारण पुनः अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है. गौरतलब है कि, पिछले कई दिनों से पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल होने के कारण अधिकतम पारे में तेजी से गिरावट हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पटना सहित प्रदेश के 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं 21 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा जिला किशनगंज और 28.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला वैशाली रहा. वहीं पटना के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. राजधानी का न्यूनतम तापमान 14.7 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.