Daesh NewsDarshAd

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, सुबह-सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी, जारी अलर्ट

News Image

बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. कई जिलों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी देखने के लिए मिली. जिसके कारण लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हुआ. इसी के साथ अब कल यानि कि 22 फरवरी के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया हैं. बता दें कि, बारिश उत्तर बिहार के कई जिलों में बुधवार को सुबह-सुबह बारिश हुई और अब गुरुवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दोनों जिलों में ओलावृष्टि के साथ मध्यम स्तर की वर्षा के अलावा मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

क्यों बदल रहा राज्य में मौसम 

इसके अलावा गोपालगंज, मधुबनी, शिवहर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा कटिहार और पूर्णिया जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है. वहीं दक्षिण बिहार के भी कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ हवा की गति में वृद्धि देखी जा सकती है. वहीं, राज्य के मौसम बदलने की वजह विभाग द्वारारा यह बताई जा रही कि, उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों पर प्रभावशाली पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है. इसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के साथ हिमपात भी जारी है. जब भी कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भारत के पर्वतीय क्षेत्रों पर पहुंचता है तब एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर बनता है. इस समय प्रेरित चक्रवात राजस्थान के आस-पास एवं दूसरा उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर स्थित है. 

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

वहीं, इसके प्रभाव से दो विपरीत दिशाओं से आने वाली हवाओं के सम्मिश्रण होने एवं आद्रता में वृद्धि के कारण 21 और 22 फरवरी को राज्य के विशेष कर उत्तर बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना बन रही है. वर्षा के साथ आज राज्य के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. बता दें कि, मंगलवार को दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल राज्य में वर्षा होने के साथ-साथ तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. इधर, तापमान में लगातार उतार-चढाव के कारण लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image