Join Us On WhatsApp

बिहार में आज से बदलेगा मौसम: उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, 4 दिनों तक तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश

weather update of bihar news

मुजफ्फरपुर जिला समेत पूरे उत्तर बिहार का मौसम गुरुवार से बदलने लगेगा. गुरुवार को मध्यम, किंतु शुक्रवार से रविवार (22 से 24 सितंबर) तक भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज पुरवा हवा चलेगी. बारिश के बीच-बीच में मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी चमकती रहेगी. ऐसे में सतर्क रहने की भी जरूरत है. दूसरी ओर 4 दिनों की इस बारिश के बाद तापमान भी थोड़ा-थोड़ा गिरने लगेगा और गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी. 

मौसम विभाग के अनुसार इलाके में एक बार फिर मानसूनी सक्रियता बढ़ेगी. 21 से 24 सितंबर तक बारिश के साथ 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा समेत गरज के साथ आकाशीय बिजली अधिक चमकने के आसार हैं.

आसमान में बादल छाने से दोपहर के तापमान में 4 डिग्री की कमी

यूं तो मंगलवार की दोपहर से जिले में हुई हल्की बारिश व बुधवार को आसमान में रह-रहकर बादल छाने से दोपहर के तापमान में 4 डिग्री की कमी आई है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 31.5 डिग्री रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नाेडल अधिकारी डॉ. ए. सत्तार ने इस दौरान हवा में नमी की मात्रा सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp