Join Us On WhatsApp

WJAI के दो दिवसीय वेब मीडिया समिट 2023 सह आम सभा की बैठक सम्पन्न, नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित

web journalists association news

पटना, 29 अक्टूबर. वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इण्डिया का दो दिवसीय मेगा इवेंट वेब मीडिया समिट 2023 सह आम सभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल, राष्ट्रीय उपध्यक्ष डा0 माधो सिंह और अमिताभ ओझा के अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में रविवार को होटल मैत्रेय इन में आम सभा की बैठक और नयी कार्यकारिणी के चुनाव के साथ सम्पन्न हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल और राष्ट्रीय महासचिव डा0 अमित रंजन जहां पुन: निर्वाचित हुए तो वहीं वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा को सर्वसम्मति राष्ट्रीय कमिटी में दूसरे महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया. जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर मंजेश कुमार निर्वाचित हुए. 

राष्ट्रीय सचिव के तीन पदों पर चंदन कुमार, सूरज और विवेक कुमार निर्वाचित हुए तो उपाध्यक्ष के पांच पदों पर डा. माधो सिंह, संजीव आहूजा, डा. लीना चुने गये और दो पद रिक्त रखे गये. धीरज कुमार कार्यालय सचिव के पद पर निर्वाचित हुए. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पांच पदों में से तीन पदों पर मिथिलेश मिश्रा, नलिनी भारद्वाज  और शैलेन्द्र झा का निर्वाचन हुआ जबकि दो पद रिक्त रखे गये. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के 23 पदों में से 10 पर गौतम गिरियक, राम बालक राय, संजय कुमार पांडेय, निशांत राज, चंदन कुमार चंचल, राजीव रंजन, अब्दुल हाकिम, आजाद कुमार भारती, विजय कुमार सिन्हा और अमित कुमार निर्वाचित हुए जबकि 13 पद रिक्त रखे गये.

संरक्षक मंडल में प्रसिद्ध चिकित्सक रुबन अस्पताल के डा. सत्यजीत का मनोयन किया गया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी पंकज प्रसून को दी गयी तो बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व संगीता सिन्हा, महासचिव अनूप नारायण सिंह, प्रदेश सचिव आदित्य कुमार और कोषाध्यक्ष रीता सिंह बनाए गये.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp