Join Us On WhatsApp

"वेलकम मोदी इन गया जी", पीपल की 3 सेमी छोटी पत्तियों पर लिखकर सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने भगवान बुद्ध को प्रणाम करते PM की तस्वीर के साथ किया अनोखा स्वागत

देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार आए अतिथियों का स्वागत अनोखे अंदाज में करते हैं. बिहार के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस बार शुक्रवार को गया जी आने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अपनी कला से अनोखे अंदाज में

"Welcome Modi in gaya ji", peepal ki 3 cm chhoti pattiyo par
"वेलकम मोदी इन गया जी"- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार आए अतिथियों का स्वागत अनोखे अंदाज में करते हैं. बिहार के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस बार शुक्रवार को गया जी आने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत अपनी कला से अनोखे अंदाज में किया है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने गुरुवार को दुनिया की सबसे छोटी तीन सेंटीमीटर पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनोखी और मनमोहक तस्वीर बनाई है। सैंड आर्टिस्ट नरेंद्र की मानें, तो यह दुनिया के सबसे छोटी तीन सेंटीमीटर पीपल की हरी पत्तियों में उकेरी गई है. लिखा है "वेलकम मोदी जी इन गया जी"।


5 घंटे के कठिन परिश्रम से बनाई अनोखे अंदाज में अद्भुत कलाकृति


सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने गुरुवार को करीब 5 घंटे की कठिन परिश्रम के बाद यह अद्भुत कलाकृति तैयार की है। सैंड आर्टिस्ट ने पीएम मोदी का अभिनंदन के लिए महज 3 सेंमी की पीपल के पत्ते पर इस दुर्लभ तस्वीर को उकेरा है। गया जी के बोधगया के मगध विश्वविद्यालय के परिसर में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर उत्साहित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 3 सेमी वाली पीपल की हरी पत्तियों में भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम मोदी की अद्भुत और मनमोहक तस्वीर बनाई है. इस मनमोहक तस्वीर में लिखा है- "वेलकम मोदीजी इन गया जी"


विष्णुपद, बोधगया बौद्ध मंदिर, नेशनल हाईवे, गंगा ब्रिज, अमृत भारत ट्रेन का भी चित्रण 



बिहार के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति के माध्यम से गया जी के विष्णुपद मंदिर, बोधगया बौद्ध मंदिर का सौन्दर्यीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क, गंगा ब्रिज के साथ गया से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, बौद्ध सर्किट से जुड़ाव वाली कोडरमा भाया गया होते हुए वैशाली तक जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का चित्रण कर पर्यटकों और आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।


बिहार की पुण्य भूमि में पीएम मोदी के कदम.. तब- तब विकास की गंगा प्रखर होती है



वही, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि जब-जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की पुण्य भूमि पर कदम रखते हैं, तब -तब विकास की गंगा प्रखर वेग से बाहर निकलती है. यह भी कहा, कि यह योजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन का पर्व नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदय स्थल बिहार के पुनर्जागरण का एक महोत्सव है। मधुरेंद्र ने कहा है, कि ज्ञान, मोक्ष, शांति और संघर्ष की भूमि बिहार के गया जी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से कलात्मक अभिनंदन और स्वागत करते हैं।



15 अगस्त को बनाई थी शानदार कलाकृति 


गौरतलब हो, कि इससे पहले 15 अगस्त को भी प्रधानमंत्री जी के 'हर घर तिरंगा कैंपेन' को लेकर एक शानदार कलाकृति मधुरेंद्र ने बनाई थी. भागलपुर में 2000 किलोग्राम बालू पर पीएम मोदी की कलाकृति बनाकर स्वागत किया था। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ था, जिस पर पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर थैंक्यू मोदी जी लिखा था. ऑपरेशन सिंदूर लेकर उनका धन्यवाद किया था. वही, मोतिहारी में पीएम के आगमन को लेकर मिट्टी से उनकी तस्वीर बनाकर स्वागत किया था।



पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से हो चुके है सम्मानित 


गौरतलब हो, कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कई बड़े सम्मान हासिल कर चुके हैं. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से भी 2012 में सम्मान मिला. बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2020 के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. इस साल के जून महीने में ब्रिटिश पार्लियामेंट में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र का नाम लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इधर हाल ही में भारतीय पार्लियामेंट में वर्ष 2025 के राष्ट्रीय सम्मान 'भारत गौरव अवार्ड' से भी नवाजे गए हैं.


दुनिया की सबसे छोटी तीन सेंटीमीटर वाली पीपल की हरी पत्तियां में उकेरी गई है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की पुण्य भूमि पर जब-जब कदम रखते हैं, तब- तब विकास की गंगा और भी प्रखर वेग से बहती है. यह केवल योजनाओं के उद्घाटन या शिलान्यास का पर्व नहीं  बल्कि आत्मनिर्भर भारत के हृदय स्थल बिहार के पुनर्जागरण का महोत्सव है. पीएम के गया जी आगमन पर दुनिया की सबसे छोटी 3 सेमी वाली पीपल की पत्तियों पर भगवान बुद्ध को प्रणाम करते पीएम की तस्वीर बनाकर उनका स्वागत किया है. "वेलकम मोदी जी में गया जी"




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

29 तारीख को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के गोपालगंज में 'वोटर अधिकार यात्रा', BJP जिला अध्यक्ष ने की बड़ी कटाक्ष... https://darsh.news/news/29-taarikh-ko-Rahul-Gandhi-aur-Tejasvi-Yadav-ke-Gopalganj-mein-Voter-Adhikaar-Yatra-BJP-jila-adhyaksh-ne-ki-badi-kataksh-517378


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp