Daesh NewsDarshAd

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले कैप्टन रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

News Image

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हो गई है. पुणे में दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत हो गई है. वहीं, पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था. तो वहीं, पुणे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने कहा कि, हम टेस्ट बेशक हार गए, लेकिन जिस तरह का खेल हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया, वो काबिलेतारीफ है. भारतीय कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की माइंडसेट की जमकर तारीफ की. 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, हम अंत तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. यह हमने बैंगलुरु टेस्ट में दिखाया. साथ ही पुणे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि, मैच के हालात जो हो, जब तक आप यकीन नहीं करेंगे, आप उसे प्राप्त नहीं कर सकते. हमारे खिलाड़ियों का माइंडसेट, बात करने का तरीका और काम करने का अंदाज शानदार है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे, हमारे खिलाड़ियों का जज्बा शानदार है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पुणे टेस्ट से पहले अपनी बात रख रहे थे. 

इस दौरान उन्होंने बताया कि बैंगलुरु टेस्ट में कहां गलती हो गई? साथ ही उन्होंने बताया कि टेस्ट सीरीज के आगामी मैचों में भारतीय टीम की रणनीति क्या होगी ? बता दें कि, टॉम लेथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम बैंगलुरु टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम पुणे टेस्ट में हारी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image