बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद अब मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ़ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वित्त मंत्रालय का पदभार संभाला वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन माँझी ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का पदभार लिया.
चर्चा जिस तरह से हो रही थी कि एक मंत्री पद जीतन राम माँझी की पार्टी को मिला जिसके वजह से वो नाराज़ चल रहे थे. कल भी गया में जीतन राम माँझी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी नाराजगी ज़ाहिर की. इसको लेकर जब बिहार सरकार में मंत्री बने संतोष सुमन से सवाल किया गया कि क्या वो इस विभाग से असंतुष्ट है तो उनका साफ़ जवाब था कि अगर वो असंतुष्ट होते तो यहां नहीं बैठे होते.