पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की थी. इसके बाद से ही सानिया मिर्जा की निजी जिंदगी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई. सानिया के शोएब से तलाक की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना जावेद के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं थीं. लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या शोएब और सानिया के बीच तलाक हुआ है या बिना तलाक के ही शोएब ने फिर से निकाह कर लिया. अब सानिया और उनके परिवार वालों ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
बयान में क्या लिखा है?
एक बयान में सानिया की टीम और उनके परिवार ने लिखा- सानिया ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है. हालांकि, आज उनके लिए यह साझा करने की जरूरत पैदा हो गई है कि शोएब और उनका कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया है. वह शोएब को उनकी आगे की नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देती हैं.
बयान में आगे लिखा है, 'सानिया के जीवन के इस संवेदनशील समय में, हम सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहते हैं कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी निजता की आवश्यकता का सम्मान करें.' इससे पहले सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने कहा था कि यह एक 'खुला' था, जो एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार से संबंधित है.
शोएब और उनकी दूसरी पत्नी सानिया मिर्जा के बीच काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था. दोनों के डाइवोर्स होने की खबरें सामने आ रहीं थी. हालांकि शोएब मलिक ने सना जावेद से निकाह करके सब दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.
सानिया शोएब की दूसरी पत्नी
सानिया शोएब मलिक की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले उन्होंने भारत की आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था. 2010 में उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह किया था. इसके आठ साल बाद दोनों पैरेंट्स बने. दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है. शादी के 13 साल बाद अब दोनों अलग हो गए हैं. अब शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया है. शनिवार को शोएब ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इसकी पुष्टि की.
साल 2022 से बढ़ी दूरियां
2022 में पहली बार शोएब और सानिया के बीच दूरी बढ़ने की खबरें सामने आई थीं. पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा था कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया था. पहले यह कहा जा रहा था कि शोएब पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ रिलेशनशिप में हैं. शोएब और आयशा की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आई थीं. हालांकि, बाद में शोएब और आयशा दोनों ने महज इसे अफवाह बताया था. इसके बाद शोएब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जानकारी हटा दी थी. पहले शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था- एथलीट और एक सुपरवुमन सानिया मिर्जा का पति. शोएब ने फिर इंस्टाग्राम बायो से यह जानकारी हटा दी थी.
सानिया ने बुधवार को दिए थे संकेत
बुधवार को सानिया ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था, जिसने उनके और मलिक के बीच तलाक की खबरों को तूल दिया था. सानिया ने लिखा था- 'शादी कठिन है, तलाक कठिन है, अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है, फिट रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है, आर्थिक रूप से ठीक रहना कठिन है, अपना कठिन चुनें. किसी से बात करना कठिन है, बात न करना कठिन है, अपना कठिन चुनेंय. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी, लेकिन हम अपना कठिन चुन सकते हैं'. सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो कोट शेयर किया है, उसमें लिखा है- बुद्धिमानी से चुनें.
अब शोएब मलिक की तीसरी शादी से हर कोई दंग है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच शोएब ऐसा कुछ कर देंगे. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर की शादी पर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने भी बयान जारी किया था. उन्होंने कहा कि यह 'खुला था'. यह सुनकर आपके मन में भी सवाल उठा होगा कि खुला क्या होता है? आइये आपको तलाक और खुला के बीच का अंतर बताते हैं.
खुला और तलाक में क्या अंतर है?
दरअसल, 'खुला' इस्लाम में महिलाओं को दिया गया एक अधिकार है, जो उन्हें तलाक लेने का विकल्प देता है. सरल भाषा में कहें तो खुला, वो है जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति को एकतरफा तलाक दे सकती हैं. यह उनका अधिकार है. तलाक के बाद, बच्चों को शिक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी पति की होती है.
अलग होने के बाद, बच्चे आम तौर पर अपनी मां के साथ तब तक रहते हैं जब तक कि वे "हिजनत" की उम्र तक नहीं पहुंच जाते. बेटों के लिए, यह आयु सात वर्ष है, जबकि बेटियों के लिए, यह प्यूबर्टी की उम्र तक पहुंचने तक है. इसके अलावा तलाक की बात करें, तो तलाक वो है जब मुस्लिम पुरुष डाइवोर्स देता है. इसमें पत्नी की सहमति की जरूरत नहीं होती. यह जानने के लिए की वह प्रेगनेंट हैं या नहीं, उन्हें तकरीबन 3 महीने तक वेट (प्रतीक्षा) करना होता है. उसके बाद वह फिर से शादी कर सकती हैं.