Daesh NewsDarshAd

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल, कौन-सी टीम टॉप पर ?

News Image

आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने छठी जीत दर्ज की और इससे टीम को बंपर फायदा आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में हुआ है. दिल्ली की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अभी प्लेऑफ में एंट्री नहीं मिली है. राजस्थान की टीम अभी भी 16 अंकों पर अटकी हुई है. टीम को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के चांस प्रबल हैं, क्योंकि टीम को अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं.

पॉइंट्स टेबल में आगे कौन ?

इधर, मौजूदा समय में पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, टेबल में शीर्ष पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसके खाते में 16 अंक हैं. इतने ही अंक राजस्थान रॉयल्स के खाते में भी हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रन रेट केकेआर के मुकाबले बेहतर नहीं हैं. वहीं, दूसरे से छठे नंबर तक की टीमों के खाते में 12-12 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स तीसरेऔर सनराइजर्स हैदराबाद चौथे पायदान पर है. पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री कर ली है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पायदान खिसकर छठे स्थान पर जाना पड़ा है.

अन्य टीमों की क्या है स्थिती ?

यह भी जानकारी दे दें कि, आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सातवें स्थान पर विराजमान है, जबकि पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर पिछड़ी हुई है. मुंबई इंडियंस भले ही पांच बार की चैंपियन है, लेकिन इस सीजन नौवें स्थान पर पड़ी हुई है. इतना ही नहीं, पिछले साल की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटन्स सबसे आखिरी पायदान पर हैं. मुंबई इंडियंस तो इस सीजन ज्यादा से ज्यादा 12 अंक हासिल कर सकती है, जबकि आरसीबी, पीबीकेएस और गुजरात के पास 14-14 अंकों तक पहुंचने का मौका है. वहीं, दिल्ली ने मुकाबला जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में जिंदा रखा है. खैर अभी और भी मैच होने बाकी है देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम अबकी बार टॉप पर रहती है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image