Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब सबके सामने एक युवती मालगाड़ी के आगे कूद गई..

When a girl jumped in front of a freight train in front of e

GAYA- खबर गया से है जहां तेजी से आ रही मालगाड़ी के सामने एक युवती कूद गई, इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची RPF की टीम ने गंभीर स्थिति में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है.


 मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गया-कोडरमा रेलखंड के बागेश्वरी गुमटी के समीप की है.लोगों का मानें तो युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के सामने आई थी। युवती गया शहर के छोटकी नवादा मोहल्ला की रहने वाली है। 


स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर तीसरी रेल लाइन के पास कुछ महिलाएं बैठी हुई थीं। उसी वक्त एक युवती आई और कुछ पल वहीं बैठ गई । एक महिला ने उससे पूछा कि वह कहां की रहनेवाली है? और इधर किस लिए आई है। इसी बीच मानपुर की तरफ अप लाइन पर आ रही एक मालगाड़ी के आगे वह कूद गई। इसके बाद सूचना स्थानीय लोगों ने आरपीएफ़ को दी। आरपीएफ मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

 गया से मनीष की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp