Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब पिकअप चालक ने युवक और भैंस को मारी टक्कर,तो ग्रामीणों ने दे दी तालिबानी सजा..

When a pickup driver hit a young man and a buffalo, the vill

Motihari - बिहार के पूर्वी चंपारण में तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. बेदर्दी तरीके से गाड़ी चला कर युवक और भैंस को टक्कर मारने वाले पिकअप चालक को पड़कर ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उसके पैर में जंजीर बांधकर ताला लगा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पिकअप चालक को छुड़वाया.


जिले के ढाका पकदीदयाल मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने एक पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर उसके पैर में जंजीर बांध दी फिर ताला लगा दिया.बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को यह सजा एक भैस और एक व्यक्ति को धक्का मारने के जुर्म में दी है. यह पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव सिसहनी मोड़ का बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि  पिकअप ड्राइवर ने सीताराम पंडित के पुत्र को ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. उसका मोतिहारी में इलाज चल रहा है. वहीं ड्राइवर ने कुछ ही दूरी पर एक भैंस को भी ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही भैंस की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ लिया और 24 घंटे तक उसके पैर में जंजीर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. काफी देर बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद जंजीर का ताला खुलवाकर पिकअप चालक को रिहा कराते हूए अपने साथ ले गई.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp