Join Us On WhatsApp

पटना जंक्शन पर ऑटो का परिचालन हुआ बंद तो सड़क पर उतरे चालक, यात्री हो रहे परेशान...

पटना जंक्शन पर ऑटो का परिचालन हुआ बंद तो सड़क पर उतरे चालक, यात्री हो रहे परेशान...

When auto operations stopped at Patna Junction, drivers took
पटना जंक्शन पर ऑटो का परिचालन हुआ बंद तो सड़क पर उतरे चालक, यात्री हो रहे परेशान...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में स्थित पटना जंक्शन के आसपास लगातार लग रहे भीषण जाम को देखते हुए पटना जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने पटना जंक्शन के आसपास ऑटो के परिचालन पर रोक लगा दी है। पटना जंक्शन के आसपास ऑटो परिचालन पर रोक लगाए जाने से ऑटो चालकों में आक्रोश है और पटना में हड़ताल कर दिया। राजधानी पटना की सड़को पर ऑटो चालकों ने टेंपो खड़ा कर दिया और परिचालन रोक दिया। राजधानी पटना में ऑटो हड़ताल की वजह से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें      -   बिहार में शुरू करना चाहते हैं गुड़ उद्योग तो राज्य सरकार देगी अनुदान, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन...

आम आदमी ऑटो नहीं चलने की वजह से पैदल चलने के लिए मजबूर हैं। मामले को लेकर ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने कहा कि यातायात एसपी ने यह तुगलकी फरमान जारी किया है। हम गरीब लोग हैं और ऑटो चलाते हैं तो हमारे लिए फरमान जारी किया गया है कि विधानसभा के पास पुल से उतर कर मल्टी मॉडल हब के पास आयेंगे। उन्होंने बुजुर्ग, महिला और बच्चों का भी ख्याल नहीं रखा है कि जिसे पटना जंक्शन जाना है उसे हम जीपीओ और आर ब्लॉक उतारेंगे। पटना ट्रैफिक पुलिस को अपना तुलगकी फरमान वापस लेना होगा। अगर पटना जंक्शन तक हम गरीबों का ऑटो नहीं जाएगा तो फिर किसी का नहीं जाएगा। अगर प्राइवेट गाड़ियों को वहां जाने की अनुमति मिलेगी तो फिर हम भी जाएंगे।

यह भी पढ़ें     -   बिहार में जल्द ही बदलेगी गन्ना किसानों की किस्मत, मंत्री ने हसनपुर चीनी मिल में पेराई का किया शुभारंभ...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp