Daesh NewsDarshAd

जब BJP सांसद जयंत सिन्हा ने अपने प्रत्याशी को ही नहीं दिया वोट,फिर पार्टी ने थमाया नोटिस

News Image

DESK:-हजारीबाग के मतदान में अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली है,जिसें भाजपा के वर्तमान सांसद वोट देने ही नहीं पहुंचे,जिसकी वजह से पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है और तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.प्रदेश महामंत्री सह राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने नोटिस जारी कर जयंत सिन्हा से पूछा है कि आखिर आपने चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार और संगठनात्मक कार्यों में क्यों नहीं हिस्सा लिया. यहां तक कि मतदान में भी हिस्सा नहीं लिया. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है. आपके इस रवैये से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है.

बताते चलें कि हजारबाद के वर्तमानसांसद  सांसद जयंत सिन्हा चुन नहीं लड़ रहे हैं.उन्होंने चुनाव प्रचार भी नहीं किया है.उनका मतदान केंद्र हजारीबाग के सदर प्रखंड के हुपाद में था.इस मतदान केंद्र पर जयंत सिन्हा के  पिता पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा और उनकी माता नीलिमा सिन्हा ने  अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, लेकिन जयंत सिन्हा अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र नहीं पहुंचे. .उनके समर्थक जयंत सिन्हा के समर्थक और शुभचिंतक उनका इंतजार करते रहे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image