Desk- एनडीए संसदीय दल की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और अपने संबोधन के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूने की कोशिश की.
PM मोदी की तारीफ तो लोगों को समझ में आ रही है पर बार-बार सीएम नीतीश के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की वजह लोगों को समझ नहीं आ पा रही है कि आखिर वे ऐसा बार-बार प्रयास क्यों कर रहे हैं. हर बार मोदी उन्हें अपना पैर छूने से रोक ले रहे हैं.
बताते चले कि चुनाव प्रचार के दौरान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार कुछ अलग हटकर एक्टिविटी की थी. उन्होंने 400 पार को 4000 पार का नारा दे दिया था, हालांकि सहयोगी के इशारे करने पर उन्होंने उस मिस्टेक को ठीक कर लिया था