Join Us On WhatsApp

जब शपथ के बाद CPIML सांसद राजाराम सिंह लड़खड़ा गए, फिर अखिलेश यादव...

When CPIML MP Rajaram Singh faltered after taking oath, then

Desk-18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. आज प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों के साथ ही कई अन्य सांसदों ने  लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली है. इस शपथ ग्रहण के दौरान कई तरह के नजारे दिखाई पड़े, पर काराकाट के सीपीआईएमएल सांसद राजाराम सिंह और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के वीडियो की विशेष चर्चा हो रही है.

 दरअसल काराकाट लोकसभा के CPIML सांसद राजा राम सिंह जब शपथ लेकर लौट रहे थे तभी वह सीढ़ियों से लड़खड़ाकर गिर पड़े. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव उन्हें संभालने के लिए तेजी से उठे. हालांकि अखिलेश यादव के सहयोग देने से पहले ही  राजा राम सिंह तब तक संभल चुके थे.उस वक्त चेयर पर बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह पीठासीन थे, जो सांसदों को शपथ दिलवा रहे थे.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp