Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चंद्रबाबू की शपथ में नहीं पहुंचे नीतीश, तो CPI के डी राजा ने कहा- मोदी सरकार टिकाऊ नहीं..

When Nitish did not attend Chandrababu's oath ceremony, CPI'

Seikhpura - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(cpi) राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने केंद्र की नई  मोदी सरकार पर बड़ा बयान दिया है. शेखपुरा पहुंचे दी राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा  कि  यह सरकार टिकाऊ नहीं होगी। यह मोदी सरकार नहीं बल्कि  गठबंधन की सरकार है और गठबंधन में शामिल सभी दलों को कुछ विशेष चाहिए।


 एनडीए की सहयोगी दलों जदयू और टीडीपी को लेकर उन्होने कहा दोनों दल बहुत पहले से अपने राज्यों क्रमशः बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जा की मांग करती रही हैं। उन्होने कहा केंद्र की एनडीए सरकार आम लोगों की सरकार नहीं बल्कि अडानी,अंबानी की सरकार है। एनडीए सरकार के पास देश की बेरोजगारी,महंगाई के लिए कोई नीति नहीं है। इनके लिए युवा शक्ति और नारी शक्ति के लिए भी कोई ठोस नीति नहीं है। ये बातें सिर्फ चुनावी नारे हैं।


 उन्होने कहा इंडी गठबंधन में शामिल सभी दल देश और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए और एकजुट हैं। डी राजा ने अग्निवीर योजना पर आपत्ति जताते हुए इसकी समीक्षा करने की मांग की है।

 शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp