Daesh NewsDarshAd

भारत-नेपाल बॉर्डर के पास जब आपस में भिड़ गए असली और नकली किन्नर, फिर...

News Image

Motihari - पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल से सटे रक्सौल में आज उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब मेन रोड में असली और नकली किन्नरों के बीच मे भिड़ंत हो गई ।किन्नरों के बीच हुए इस दिलचस्प भिड़ंत को देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई और इस भिड़ंत के बाद रक्सौल में बीरगंज नेपाल से आए दो नकली किन्नरों को भागना पड़ा.

इस दौरान असली किन्नरों ने कहा है कि नकली किन्नरों के कारण ही उनकी बदनामी होती है और इन नकली किन्नरों से संक्रामक यौन बीमारियों के फैलाने की आशंका बनी रहती है। बता दे कि यह मामला तब हुआ जब नेपाल के बीरगंज से दो नकली किन्नर रक्सौल में प्रवेश कर रहे थे। उनके प्रवेश की जानकारी इन लोगों को पहले से ही थी।बीरगंज से आ रहे नकली किन्नर पुरुष हैं और हाव -भाव दिखाकर लोगों को ठग लेते हैं।वही असली किन्नरों नें सख्त हिदायत भी दी कि अगर वे दोबरा दिख गए तो उनके साथ सख्ती से पेश आएंगे।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image