पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने अपने 26 मंत्रियों के साथ शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद से परिवारवाद को लेकर विपक्ष NDA पर लगातार हमलावर बना हुआ है। राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर NDA पर निशाना साधा। राजद के अनुसार नीतीश कैबिनेट में 10 मंत्री ऐसे हैं जो किसी न किसी बड़े राजनेता जो पहले मंत्री रह चुके हैं के बेटा या बेटी हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद से बिहार की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त कर नए बिहार का निर्माण करेंगे।
राजद के इस हमले पर दानापुर सीट से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव को हराने वाले नवमनोनीत मंत्री रामकृपाल यादव ने जम करारा पलटवार किया है। रामकृपाल यादव ने कहा कि जो जमीनी स्तर से मेहनत कर आगे बढ़ेगा वह मंत्री क्यों नहीं बनेगा, उनकी तरह तो कोई नहीं है जो बिना सक्षमता के भी जबरदस्ती थोप दिया जायेगा। ऐसा थोड़े है कि अगर मेरा बेटा सक्षम होगा तो वह मंत्री नहीं बनेगा। वे बताएं कि पार्टी में उनका क्या योगदान है, मैं तो वहीं था न। रही बात परिवारवाद की तो कांग्रेस और राजद तो उदहारण है, ये लोग क्या बोलेंगे। हमलोग कहाँ परिवारवाद कर रहे हैं बताइए।
रामकृपाल यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाये जाने को लेकर कहा कि वह लायक है तो उसे मंत्री बनाया गया है। जो लायक नहीं है वह कैसे बन जायेगा और जो लायक होगा वह क्यों नहीं बनेगा। तेजस्वी यादव का क्या योगदान है कि वह बन गए, मैं तो वहीं था। वह सिर्फ लालू यादव के बेटे हैं इसलिए बन गए। यादव समाज में और कोई है या नहीं है। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार में मचे कलह को लेकर कहा कि वह पारिवारिक मामला है हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। लेकिन नतीजा सामने आ रहा है, वे घोषणा कर रहे थे कि माई बहिन मान योजना से महिलाओं का सम्मान करेंगे तो जो नेता अपनी बहन का सम्मान नहीं कर रहा है वह दूसरे का क्या करेंगे।
यह भी पढ़ें - लालू के लाल तेज प्रताप ने CM नीतीश और पूरे मंत्रिमंडल को दी बधाई, कहा 'उम्मीद है कि...'
तेजस्वी की बहन को गाली दी गई, चप्पल से मारा गया। अपनी बहन को न्याय दीजिये और अपनी मां बहन के साथ न्याय करिए पहले। इस दौरान उन्होंने दानापुर में एक बाहुबली को हराने के सवाल पर कहा कि हम थोड़े हराए हैं, वहां की जनता ने उन्हें हराया है। अब बाहुबली का जमाना है, अब तो जनबली का जमाना है। जिसके पास जनता का समर्थन होगा अब वही जीतेगा। अब बिहार में कट्टा का जमाना खत्म हो गया, अब नहीं चलेगा। दानापुर की जनता ने मुझे कार्यभार दे दिया है तो अब यहां कोई अपराधी सर नहीं उठा पायेगा, सब को ठीक कर दिया जायेगा। वहीं उन्होंने जीतने के बाद सबसे पहले जलजमाव की समस्या को खत्म करने की बात कही।
राम कृपाल यादव ने कहा कि दानापुर की जनता को जलजमाव की सबसे बड़ी समस्या है और हम सबसे पहले उससे निदान दिलाएंगे। इसके साथ ही अलग कई अन्य समस्याएँ भी हैं, उस समस्या से भी जनता को एक एक कर निदान दिलाएंगे। हमने हर जगह सब कुछ कर दिया है अब दियारा के तीन पंचायत की समस्या है उसे हम जल्द ही निपटायेंगे।
यह भी पढ़ें - नीतीश तो बन गए CM लेकिन उनके विधायक की मुश्किल नहीं हुई कम, बाहुबली अनंत सिंह...