Join Us On WhatsApp
BISTRO57

SP साहब को आया गुस्सा तो MLC के भतीजे और वकील साहब को सरेआम जड़ दिया थप्पड़,VIDEO VIRAL..

When SP sahab got angry, he slapped MLC's nephew and lawyer

Katihar - रेलवे एसपी कटिहार संजय भारती की दबंगई सामने आई है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह  विधान पार्षद के भतीजे को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं वहीं पूरी घटना का वीडियो बना रहे वकील साहब पर भी हाथ चलते नजर आ रहे हैं. अब विधान पार्षद ने वीडियो भेज कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच करवा कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

मामला कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां मेला देखने गए कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम अग्रवाल को रेल एसपी संजय भारती के द्वारा थप्पड़ लगा दी जाती है जिसके बाद विधान पार्षद ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को वीडियो भेज कर इंसाफ की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला शुक्रवार रात की है जब विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के भतीजे गौतम अग्रवाल अपनी पत्नी, बच्चे के साथ साहेबपाड़ा लंगड़ा बागान के पास पूजा पंडाल और मेला देखने गए हुए थे और सड़क किनारे बाइक लगा कर गोलगप्पे खा रहे थे और इसी दौरान सिविल ड्रेस में रेल एसपी संजय भारती और उसके पुलिसकर्मी के साथ वहां पहुंचते हैं और मोटरसाइकिल हटाने को लेकर कहा सुनी हो जाती है इसी दौरान रेल एसपी संजय भारती एमएलसी के  भतीजे को थप्पड़ लगा देते हैं जिसका वीडियो वहां मौजूद एक अधिवक्ता के द्वारा बना ली जाती है वीडियो बना रहे हैं अधिवक्ता के मोबाइल पर भी एसपी  हाथ मारते हैं।

वीडियो बना रहे व्यक्ति खुद को अधिवक्ता बता रहे है और रेल एसपी जो सिविल ड्रेस में मौजूद है उन्हें कह रहे है कि लगातार तीसरी बार आपने थप्पड़ मारी है और भड़के एसपी साहब मोबाइल पर भी टूट पडते है।

मामले पर पीड़ित गौतम अग्रवाल कहते है कि वो एमएलसी अशोक अग्रवाल के पेट्रोल पम्प पे मैनेजर है और इंसाफ की मांग करते हैं। मुख्यमंत्री,रेल मंत्री से मांग करते है कि ऐसे पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर जो अपने पद का दुरूपयोग करते है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp