Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब तेजस्वी यादव की कार खेत में फस गई, फिर...

When Tejashwi Yadav's car got stuck in the field, then

DARBHANGA- चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की का र खेत में फस गई और फिर सुरक्षा कर्मी एवं स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका. कर के फंसने के बाद तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं को गाड़ी से बाहर आना पड़ा.

 तेजस्वी के गाड़ी के फंसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है,

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में कैसे तेजस्वी यादव की गाड़ी फंसी दिख रही है. खेत में फंसी गाड़ी से उतर कर तेजस्वी यादव,  सड़क पर खड़ी दूसरी गाड़ी में बैठते दिख रहे है. इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी एवं स्थनीय लोग उन्हें सहारा देते देखें जा सकते है.इस वीडियो में गांव के खेत की पगडंडी को देखकर जाहिर हो रहा है ये बाँध पर बना रास्ता है.

वही बताया जा रहा है ये वीडियो दरभंगा का है. Tejasजहां ठहरे हुए है।NH 27 के बगल में शिव पैलेस जहां से चुनाव प्रचार के लिए हर दिन हेलीकेप्टर से निकलते है और  वापस दरभंगा आते है।वही जब वो हेलीकेप्टर  से उतर कर होटल आ रहे थे उसी दौरान  खेत में गाड़ी के फंस गयी.


दरभंगा से तुलसी  झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp