Daesh NewsDarshAd

इंटर परीक्षा देने आई छात्राएं हुई लेट तो दीवार फांदकर घुसी अंदर, पुलिस ने चटकाई लाठियां

News Image

आज से राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु हो गई. इस बीच हैरान कर देने वाली तस्वीरें नालंदा से सामने आई है जहां के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर कुछ लड़कियां लेट से पहुंचीं. जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया. कुछ विद्यार्थियों के द्वारा विरोध किया गया तो वहीं कुछ छात्राएं दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने लगीं. कुछ विद्यार्थियों को ऐसा करते हुए देखने के बाद अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रयास करने लगी. 

वहीं, इस दौरान जब पुलिस की नजर उन पर पड़ी तब पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया और भीड़ पर लाठी चटकाया. इस दौरान एक छात्र को हिरासत में भी लिया गया. इधर, छात्रों और उनके अभिवावक का आरोप है कि सुबह 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया गया था जिसके कारण काफी संख्या में छात्र प्रवेश नहीं कर सके. वहीं, छात्रों का आरोप है कि 9:30 से परीक्षा का समय दिया गया था. हम लोग 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे बावजूद इसके प्रवेश नहीं दिया गया है. 

उधर, इस मामले में बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि, समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया है और भीड़ को यहां से हटाया गया है. बता दें कि, इस पूरे वाकया का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही विद्यार्थियों के इस हरकत की निंदा भी की जा रही है.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image